जिला कलेक्टर ने दिसम्बर 2019 में रात्रि चौपाल कार्यकर््रमों का किया निर्धारण

जिला कलेक्टर ने दिसम्बर 2019 में रात्रि चौपाल कार्यकर््रमों का किया निर्धारण


सीकर 13 नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर दिसम्बर माह में होनी वाली रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रमों का निर्धारण कर दिया है। उन्होंने बताया कि 6 दिसम्बर को पिपराली के ग्राम पंचायत की रानोली, 13 दिसम्बर को धोद पंचायत समिति की छोटी लोसल, 20 दिसम्बर को श्रीमाधोपुर पंचायत समिति की मालाकाली, 27 दिसम्बर को पाटन पंचायत समिति की घासीपुरा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर रात्रि चौपाल एवं जनसुनवाई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। चौपाल प्रभारी सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी होंगे तथा तहसीलदार सहायक प्रभारी होंगे। रात्रि चौपाल के नोडल अधिकारी एवं चौपाल में राजस्व, पुलिस, महिला एवं बाल विकास, रसद, शिक्षा ग्रामीण विकास, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, पशुपालन, अजमेर विद्युत वितरण निगम, रोजगार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, चिकित्सा, कृषि, श्रम, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सिंचाई, उद्योग, परिवहन, वन, उपनिदेशक, ई-मित्र अपने-अपने विभाग की संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर उपस्थित रहेंगे।