फतेहपुर शेखावाटी । ख्वाजा नगर, नवलगढ़ रोड़, 5 नवम्बर बरोज-मंगलवार, को इलाका-ए-शेखावाटी का मरकज इल्म व अदब दारूल उलूम सुल्तातुल हिन्द में जश्न-ए-ईद मीलादुन्नबी सल्लाहु अलैही वसल्लम के मौके पर एक अजीम जल्से का ईन्अकाद किया जा रहा है। फैजान अहमद सिद्दीकी ने बताया कि मदरसा हाजा के तल्बा व तालबात अपने-अपने प्रोग्राम पेश करेगें।
इस मोके पर प्रोग्राम में मेहमाने खास हाकम अली खां स्थानीय विधायक फतेहपुर,राजखान चैयरमैन केटीसी गु्रप,मुजम्मिल भाटी चैयरमैन नगर पालिका रामगढ़ शेखावाटी, जनाब गफूर खां पूर्व चैयरमैन नगर पालिका फतेहपुर शेखावाटी,महबुब देवड़ा समाजसेवी,तजम्मुल गौरी मुम्बई प्रवासी,मोती खां भामाशाह व समाजेसवी, राजास,उस्मान खां भामाशाह व समाजेसवी, राजास,जावेद अली खान जेईएन पी.एच.ई.डी. फतेहपुर,जावेद बेहलीम मुम्बई प्रवासी, रियाज गौरी सदर वजीर हाजी कमेटी, फतेहपुर,मोहम्मद अली खां मोमिनपुरा युवा उद्यमी,साजिद बेहलीम पार्षद न. पा. फतेहपुर शेखावाटी,सुरेश चिराणियां पार्षद न. पा. फतेहपुर शेखावाटी,इब्राहीम खां जीके गु्रप,राशीद टोटर युवा उद्यमी होगे।