जनवरी माह के लिए 9073.957 क्विंटल  गेहूँ का आवंटन

सीकर 22 नवम्बर। । जिला कलेक्टर (रसद) यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत  जिले के अन्त्योदय, बीपीएल एवं स्टेट बीपीएल परिवारों के लिए जनवरी माह 2020 के लिए 9073.957 क्विंटल गेहॅू का आंवटन तहसीलवार किया है। आदेशानुसार फतेहपुर तहसील के लिए 751848 क्िंवटल, लक्ष्मणगढ़ 974129, सीकर 1150019, धोद 789955, दांतारामगढ़ 1645444, श्रीमाधोपुर 997420, खण्डेला 1189067, नीमकाथाना में 1576075 क्िंवटल गेहॅू का आंवटन उचित मूल्य दुकानदारों को किया है। उन्होंने बताया कि खाद्य सुरक्षा के परिवारों की सूची में शामिल अन्त्योदय अन्न योजना परिवारों को 35 किलोग्राम प्रतिमाह प्रति परिवार(प्रतिकार्ड) दर 1 रूपये प्रति किलोग्राम तथा खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल अन्य परिवारों को प्रति यूनिट 5 किलो ग्राम गेंहॅू प्रतिमाह दर 2 रूपये प्रति किलोग्राम पर दिया जाएगा।