सीकर 5 नवम्बर। अधीक्षण अभियन्ता अवि.वि.नि.लि. सीकर एन.एस. गढ़वाल ने बताया कि जिले में विद्युत निगम की स्थापित लाईनों पर लगे ट्रांसफार्मरों के तेल व अन्दर के अन्य सामान के चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। पिपराली व दांतारामगढ़ क्षेत्र में पिछले 6 माह में बड़ी संख्या में वारदातें घटित हुई है जिन पर अंकुश एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए निगम द्वारा विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाना व विद्युत निगम के अभियन्ताओं का दल गठित कर रात्रि गश्त का कार्य प्रारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने जन साधारण से अपील की वे भी निगम द्वारा रात्रि गश्त के लिए गठित दल को चोरों को पकड़ने व पहचान आदि में सहायता करें ताकि विद्युत ट्रांसफार्मरों के सामान व तेल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सके तथा उपभोक्ताओं को निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सके।
जन साधारण विद्युत चोरी की वारदातें रोकने में अपेक्षित सहयोग करें