सीकर। राजस्थान जन जागरण मंच की कृष्णा मार्केट में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए मंच के संयोजक चौधरी मामराज सिंह ने कहा कि 20 प्रतिशत सीटें निर्दलियों ने जीती है, जिससे साफ है कि मतदाता किसी भी पार्टी से खुश नहीं है। वर्तमान एवं पूर्व मंत्रियों के अधिकांश वार्डों में कांगे्रस की हार हुई है। राज्य सरकार के पास सड़क, नाली बनाने, कर्मचारियों, पेंशनरों के लिए डीए एवं बेरोजगारी भत्ता देने के लिए पैसे नहीं दूसरी ओर विद्यायकों के वेतन भत्तों में भारी वृद्धि करने, अनावश्यक रूप से 200 करोड़ का विमान एवं कलेक्टरों के लिए नई गाडिय़ां खरिदने के लिए सरकार के पास पैसे की कमी नहीं। पूरी राज्य व्यवस्था लूट तंत्र में बदल चूकी है। विद्यायकों, पार्षदों की बाड़ा बंदी की जा रही है। नेता अपना घर भरने में लगे है।
विकास, सुरक्षा, रोजगार की उम्मिद करना व्यर्थ हो गया है। सुरेश शर्मा, मनीराम भामू, विनोद कुमावत आदि छोटे दूकानदारों ने कहा सरकारी नौकरियां खत्म होने, खेती घाटे का सौदा होने और पशुधन की आय घटने से उद्योग व्यापार ठप्प हो रहा है। न्यू इण्डिया का नारा रोटी और रोजगार वाले विकास को समाप्त करने में लगे है। जनप्रतिनिधि राजसी ठाठ-बाठ भोग रहे है तो जनता के भी अच्छे दिन आने चाहिए।