हैलीकॉप्टर वाहित भू भौतिकीय सर्वेक्षण नवम्बर 2019 से

हैलीकॉप्टर वाहित भू भौतिकीय सर्वेक्षण नवम्बर 2019 से अप्रेल 2020 तक किया जाएगा ः जिला कलेक्टर


सीकर 11 नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि परमाणु खनिज अन्वेषण एवं अनुसंधान निदेशालय, हैदराबाद, परमाणु ऊर्जा विभाग, भारत सरकार द्वारा हैलीकॉप्टर वाहित भू भौतिकीय सर्वेक्षण सीकर नवलगढ, झुंझुनूं, चिडावा, नारनोल, नीमकाथाना पलसाना क्षेत्रों में की जायेगी। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण में मैसर्स हिमालयन हेली सर्विसेज प्राईवेट लिमिटेड, नई दिल्ली, के यूरोकॉप्टर एएस350बी3 हैलीकॉप्टर में टाइम डोमेन इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सेंसर, मैग्नेटोमीटर (चुम्बकीय मापक यंत्र), गामा रे स्पेक्ट्रोमीटर सेंसर तैनात होंगे। सर्वेक्षण के दौरान  26 मीटर व्यास वाली वृत्ताकार टाइम डोमेन इलेक्ट्रो मैग्नेटिक सेंसर हैलीकॉप्टर के 30 मीटर नीचे लटका रहेगा। यह हैलीकॉप्टर जमीन से 80 से 100 मीटर तक की ऊँचाई पर सर्वेक्षण के लिए उडे़गी। इस सर्वेक्षण में प्राप्त आंकडो से भू गर्भीय संरचनाओं की जानकारी प्राप्त की जायेगी। यह सर्वेक्षण जिले में नवम्बर 2019 के दूसरे सप्ताह से शुरू होकर अप्रेल 2020 तक चलने के लिए प्रस्तावित है। इस सर्वे़क्षण की टीम में भारत सरकार के वैज्ञानिक तथा इंजीनियर आदि शामिल होंगे। इस सर्वेक्षण द्वारा प्राप्त भू गर्भीय जानकारी संबंधित क्षेत्र के विकास के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आमजन से अपील की है कि इस अनुसंधानिक यंत्र को इसे देखकर आंशकित नहीं होवे तथा यह भारत सरकार द्वारा भू भौतिकीय सर्वेक्षण किया जा रहा है।