सीकर, 14 नवम्बर । जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर ने कहा कि ग्रामवासियों के मन में उनके गांव के प्रति गौरव की भावना उत्पन्न करने के लिए, समरस समाज का निर्माण करने के लिए राज्य सरकार ने 14 नवम्बर को प्रदेश में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर मेरा गांव मेरा गौरव दिवस आयोजन करने का निर्णय लिया है। बुनकर गोकुलपुरा में आयोजित मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने बताया की कार्यक्रम के तहत प्रातः काल 7 बजे से 9 बजे तक जिले के सभी ग्राम पंचायतों के राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर स्वच्छता श्रमदान उत्सव, विद्यालयों में मेरा गांव मेरा गौरव विषय पर आशु भाषण, चित्र कला, निबंध एवं कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन, अपरान्ह में विभिन्न खेल कूद कार्यक्रमों का आयोजन तथा रात्रि में स्थानीय विद्यालय एवं लोक कलाकारों द्वारा राज्य संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर पिपराली बीडीओ विजय प्रकाश शर्मा, फतेहपुर सुनील ढ़ाका, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, कार्मिक, ग्रामीणजन उपस्थित थे।