एरिया एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण सम्पन्न

एरिया एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट अधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण सम्पन्न


मतदान से पूर्व मॉकपॉल आवश्यक रूप से करवाना सुनिश्चित करें ः जिला निर्वाचन अधिकारी


सीकर 12 नवम्बर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने नगर निकाय चुनाव 2019 में नगर परिषद सीकर एवं नगर पालिका नीमकाथाना, खाटूश्यामजी में नियुक्त एरिया एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट से कहा है कि मतदान से पूर्व मॉकपॉल आवश्यक रूप से करवाना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन अधिकारी मंगलवार को जिला परिषद सभागार में  एरिया मजिस्ट्रेट एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट के संयुक्त प्रशिक्षण में बोल रहे थे। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित समस्त अधिकारी अपने दायित्वों का पूर्णतः पालना करते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंनेे कहा कि मतदान दिवस पर मतदान केन्द्रों पर लगाए गए बूूथ लेवल अधिकारी मतदान केन्द्र के


बाहर मतदाताओं की सहायता का कार्य सम्पादित करेंगे। वे मतदान केन्द्र के अन्दर की व्यवस्थाएं मतदान दिवस से पूर्व किया जाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में की गई व्यवस्थाओं के सही तरीके से मॉनिटरिंग करने से निर्वाचन कार्य सम्पादित करने में सरलता बनी रहती है। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों की मार्गदर्शिका का भली-भाति अध्ययन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एरिया एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट  को प्रत्येक दो घंटे में अपने क्षेत्र की मतदान की प्रतिशत की जानकारी  जिला नियंत्रण कक्ष को दी जानी है। समस्त पुलिस, एरिया, सैक्टर मजिस्ट्रेट आपसी समन्वय से कार्य करते हुए मतदान कार्य को सुचारू रूप से सम्पादित करवायें।


      जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने प्रशिक्षण में कहा कि सैक्टर एवं एरिया मजिस्ट्रेट इस बात का ध्यान रखें की मतदान केन्द्रों के अन्दर कोई व्यक्ति मतदान करने के बाद अनावश्यक रूप से मौजूद नहीं रहें तथा मतदान केन्द्रों के बाहर अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित नहीं रहें इस बात की सुनिश्चित्ता की जायें। उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव में पुलिस जाप्ता मतदान दलों के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में नियुक्त किया गया है।


     उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने प्रशिक्षण में मॉकपॉल के बाद वास्तविक मतदान के लिए ईवीएम तैयार करने, ईवीएम की बैसिक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एरिया एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट इस बात का ध्यान रखें की मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधी में कोई अभ्यर्थी अपना बूथ स्थापित नहीं करें, पम्पलेट का वितरण नहीं करें तथा दिव्यांग मतदाता के साथ एक सहायक को ही आने की अनुमति दी जाये। उन्होंने बताया कि महिला मतदाता की पहचान करने के लिए मतदान केन्द्रों पर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को नियुक्त किया गया है। मतदाता की पहचान 12 वैकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक से पूर्व में ही प्रथम मतदान अधिकारी कर लेवें तथा अंतिम पहचान पीठासीन अधिकारी करेगा। उन्होंने कहा कि समस्त एरिया एवं सैक्टर मजिस्ट्रेट सुनिश्चित करें कि मतदान दलों में नियुक्त कार्मिक मतदान स्थल पर ही रात्रि विश्राम करें और किसी का भी आतिथ्य स्वीकार नहीं करें। उन्होंने बताया कि मतदान दलों की रवानगी सीकर नगर परिषद की 15 नवम्बर को प्रातः 11 बजे श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय सीकर से तथा नगर पालिका नीमकाथाना, खाटूश्यामजी के संबंधित नगर पालिका क्षेत्रों से की जायेगी। प्रशिक्षण में नगर निकाय चुनाव में नियुक्त समस्त एरिया मजिस्ट्रेट, सैक्टर मजिस्ट्रेट ने हिस्सा लिया।