सीकर 20 नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मितर्् सिंहदेव नेे आदेश जारी कर जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंतर््ी सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है। आदेशानुसार सीकर तहसील के वार्ड नम्बर 31 के रमेश चन्द जैन, वार्ड नम्बर 55 के मोहित जाट, बेरी के आकाश उर्फ लक्की भार्गव, दांतारामगढ़ तहसील के वार्ड नम्बर 22 के जयवीर गुर्जर, रानोली के जावेद, रामगढ़ शेखावाटी के कायमसर के सुरेश कुमार जाट, खरेटा की ढाणी के संजय कुमार नायक, नीमकाथाना तहसील के गुहाला की प्रिया सैनी, ढाणी कैराला तन डाबला के कार्तिक मेघवाल, ढाणी सालावाली के महेन्द्र कुमार यादव, वार्ड नम्बर 21 के मुकेश कुमार सैनी, झालरा के मेहरसिंह, श्रीमाधोपुर तहसील के गढटकनेत के रामसिंह यादव, खण्डेला तहसील के बहादुरपुरा के गिरधारी लाल यादव, लुहारवास तन कोटड़ी के हैप्पी बलाई, लोहरवाड़ा के रोहिताश मीणा, ठिकरिया के रामावतार जाट, विक्की कुमार बलाई (सभी मृतकों) के आश्रितों को एक-एक लाख रूपये तथा गंभीर घायल खण्डेला तहसील के ढाणी टीकुवाली ग्राम लाखनी के महेन्द्र कुमार बाजिया को 2 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।