सीकर एक नवम्बर। राजस्थान राज्य सहकारी संघ जयपुर द्वारा आयोजित दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के निदेशकों का प्रशिक्षण जोधा वाली दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के परिसर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य सुरेन्द्र सिंह दुलर ने की जबकि मुख्य अतिथि सीकर झुंझुनूं जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के अध्यक्ष सागरमल देवेन्दा ने की। प्रगतिशील पशुपालक देवा सिंह समिति अध्यक्ष मनभरी देवी व पुजारी का बास डेयरी अध्यक्ष मोतीलाल व कंचनपुर ग्राम सेवा सहकारी समिति के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामचन्द्र जाट थे।
कार्यक्रम में बतोर प्रशिक्षण पलसाना डेयरी के सुपरवाईजर मोहन लाल यादव, सहकारी विभाग के पूर्व उप रजिस्ट्रार बी.एल योगी व समग्र सहकारी विकास परियोजना सीकर के विकास अधिकारी चौधरी महताब सिंह ने सहकारिता के उद्गम इतिहास, रीति नीति सिद्धांत, उद्देश्य, नियम- उपनियम, अंकेक्षण निरीक्षण, आक्षेप पूर्ति सहित सहकारी प्रबन्ध एवं सहकारी अवधारणा के अलावा पर्यावरण सन्तुलन वृक्षारोपण एवं उनका रख रखाव, जल सरंक्षण, एवं रासायनिक खाद एवं कीटनासक से परेहज कर जैविक कृषि पर ध्यान देने के अतिरिक्त संघ एवं समिति के आपसी संबोधन के बारे में जानकारी दी गई। चैयरमेन सागरमल देवेन्दा ने कहा कि दुग्ध उत्पादन सहकारी समितियों ने पशुपालकों को खुशहाल बनाने का कार्य किया है। सुरेन्द्र सिंह ने धन्यवाद के साथ 2 सामाजिक कुरूतियों को त्यागने का आहवान किया। राज्य सहकार संघ के ओमप्रकाश ओला ने आभार व्यक्त किया।