चुनाव सम्पन्न होने के बाद ईवीएम एवं सामग्री संग्रहण प्रभारी अधिकारी नियुक्त

सीकर, 14 नवम्बर ः जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने आदेश जारी कर नगर निकाय आम चुनाव 2019 के चुनाव सम्पन्न होने के पश्चात संग्रहण काउण्टर से ईवीएम प्राप्त कर निर्धारित स्थान पर सुरक्षित रखवाने के लिए नगर परिषद, सीकर के लिए विजय प्रकाश शर्मा, विकास अधिकारी पिपराली, नगरपालिका नीमकाथाना के लिए राजुराम, विकास अधिकारी नीमकाथाना, नगरपालिका खाटूश्यामजी में दुर्गा ढाका, विकास अधिकारी, दांतारामगढ़, रिजर्व ईवीएम के लिए अनिल कुमार महला, डीआईजी पंजियन एवं मुंद्राक तथा नीमकाथाना एवं खाटूश्यामजी के लिए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। सामग्री संग्रहण पश्चात सूचना तैयार करने के लिए व आईटी रूम तैयार करने के लिए नगर परिषद, सीकर के लिए रिटर्निंग ऑफिसर सीकर, नगरपालिका नीमकाथाना एवं खाटूश्यामजी के लिए संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर को नियुक्त किया है।