भगवान चित्रगुप्त की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न


सीकर 15 नवम्बर। जिला कलेक्टर के निजी सहायक सर्वेश माथुर ने बताया कि स्थानीय रायजी के कुएं के पास स्थित मंदिर में शुक्रवार को पंडित लखन लाल द्वारा पांच दिवसीय विधि विधान से मंत्रोचार किये गये। इस दौरान भगवान चित्रगुप्त जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी सम्पन्न कराई। उन्होंने बताया कि पुरातात्विक महत्व के लिए बनाये गये 150 वर्ष पुराने मंदिर के गुम्बद पर कलश चढ़ाये गए तथा यज्ञ एवं हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विजय, पृथ्वीराज, सर्वेश, अरूण एवं रामगोपाल माथुर  सहित यजमान, मोहल्लेवासी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।