सीकर, 12 नवंबर। भाजपा ने निकाय चुनावों के लिए प्रभारी, संयोजक व सीकर शहर के वार्डों के प्रभारी किये हैं। जिला महामंत्री भंवर प्रकाश शर्मा ने बताया कि महावीर राज सैनी को सीकर नगर परिषद वार्डों के लिए सह संयोजक व नेमीचंद कुमावत को कोर्डिनेटर नियुक्त किया है।
वार्डों के प्रभारियों में नरेश मंडीवाल को १ व 2, महेंद्र जोशी को ५ व ६, सज्जन सैनी ८ व ९, दिनेश फगेडिय़ा को 11, ओमप्रकाश बिजारणियां को १२ व १५, मनोज बाटड़ को 4 व १८, निश्चय जीनगर को १३, पवन गौड़ को १९ व २०, भागीरथ सैनी को २१ व २२, प्रकाश दाधीच व राजकपूर माथुर को २३ व २४, करण सिंह को २५ व २६, अनिता शर्मा को २७ व २९, नीलम मिश्रा को २८ व ४२, अमन कामदार को ३० व ३१, गजानंद कुमावत व बाबुसिंह बाजौर को ७ व ३६, विनोद सैनी व विमल जैन को ३२, जगदीश कुमावत को ३३ व ३४, भंवरलाल जांगिड़ को ४१ व ४६, यशस्वी राठौड़ को 44, शमशाद खान को 45, प्रभुसिंह सेवद को ४७ व ४८, गोविंद सैनी को ५०, प्रभुदयाल सैनी को ४९ व ५२, रतनलाल सैनी को ५१ व ५४, प्रियदर्शन कौशिक को ४3, राजेश रोलन को ५५ व ५६, दुर्गा हटवाल को ५३ व ६१, शैलेंद्र दानोदिया ५७ व ५९, रामोतार सांखला को ५८ व ६०, जितेंद्र जांगिड़ को ६३ व ६५ नं. वार्ड में प्रभारी नियुक्त किया है।