भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष पूनियां आज आएंगे सीकर
पार्टी के नये बनने वाले कार्यालय में करेंगे भूमि पूजन व कार्यकर्ता सम्मेलन में लेंगे भाग
सीकर, 3 नवंबर। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पूनियां कल सोमवार को सीकर प्रवास पर रहेंगे। जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी ने बताया कि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पूनियां सोमवार को सुबह 11.30 बजे सांवली सर्किल बाईपास जयपुर रोड़ स्थित पार्टी के जिला कार्यालय की भूमि पूजन करेंगे। दोपहर 2 बजे नये कार्यालय में निकाय चुनावों को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद श्री पूनियां खाटूश्यामजी जाएंगे जहां पर वे दोपहर 3 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। खाटूश्यामजी से श्री पूनियां जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। इस दौरान पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं के साथ जिले के सांसद, जिला प्रमुख, पूर्व विधायक, जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित पार्टी के जनप्रतिनिधि, मंडल व मोर्चों के अध्यक्ष आदि मौजूद रहेंगे।
जिलाध्यक्ष चेतानी ने बताया कि सांवली सर्किल बाईपास के पास जयपुर रोड की तरफ भाजपा के नये कार्यालय का निर्माण होगा। निर्माण से पूर्व भूमि पूजन का कार्यक्रम रखा गया है। पार्टी के राष्ट्रव्यापी जिला स्तर पर बनने वाले कार्यालयों के तहत की सीकर में पार्टी का नया कार्यालय बन रहा है। आधुनिक बनने वाले पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष, सभा कक्ष, आईटी, मीडिया सहित सभी मोर्चों के कक्ष होंगे।