BJP Office Sikar : भाजपा के नये कार्यालय का हुआ भूमि पूजन : प्रदेशाध्यक्ष श्री पूनियां के कर कमलों से नये कार्यालय का हुआ भूमि पूजन
सांवली बाईपास सर्किल जयपुर रोड पर बन रहा कार्यालय आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा - प्रदेशाध्यक्ष श्री पूनियां
सीकर, 3 नवंबर। भाजपा के नये भवन का भूमि पूजन शिलान्यास सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पूनियां के कर कमलों से हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार व धार्मिक रीति रिवाज के साथ जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी, सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व केंद्रीय मंत्री व निकाय चुनाव प्रभारी सीआर चौधरी, जिले के संगठन प्रभारी व प्रदेश मंत्री काशीराम गोदारा, पूर्व विधायक प्रेमसिंह बाजौर, बंशीधर बाजिया, रतनलाल जलधारी, गोरधन वर्मा, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन हरिराम रणवां सहित पार्टी के पदाधिकारियों की उपस्थिति में पंडितों ने भूमि पूजन करवाया।
मीडिया प्रभारी जितेंद्र माथुर ने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पूनियां सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता पूजा में बैठे। श्री पूनियां ने कहा कि पार्टी का राष्ट्रव्यापी अभियान है कि भारत के सभी जिला मुख्यालयों पर पार्टी का अपना आधुनिक भवन हो। इसी के तहत राज्य में सबसे पहले सीकर के भवन का शिलान्यास किया गया है। कहा कि यहां पर आधुनिक सुविधाएं कार्यकर्ताओं को मुहैया करवाई जाएगी। श्री पूनियां ने इसके लिए सीकर के पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी। सांवली बाईपास सर्किल से जयपुर रोड पर भाजपा का आधुनिक भवन के निर्माण का शुभारंभ भूमि पूजन से हुआ है। जल्द ही पार्टी का नया बनकर तैयार हो जायेगा।
इस दौरान पूर्व विधायक केडी बाबर, राजकुमारी शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज सिंघानिया, जिला महामंत्री नंदकिशोर सैनी, भंवरप्रकाश शर्मा, सोहन बड़ोदिया, प्रभुसिंह सेवद, दिनेश जोशी, गोविंद सैनी, मनोज बाटड़, अशोक चौधरी, रतनलाल सैनी, अनिता शर्मा, सुरेंद्र सिंह, इंद्रा चौधरी, महेंद्र जोशी, सुरेश फागलवा, गिरीश प्रधान, नीलम मिश्रा, डालूराम चाहर, गोविंद बिजारणियां, सुरजमल चेजारा सहित काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।