सीकर, 14 नवम्बर ः राधा कृष्ण मारू राजकीय बा.उ.मा.विद्यालय में बाल दिवस एवं बालिका सप्ताह का उत्साहपूर्वक तरीके से आयोजन किया गया। छात्रा संसद के निर्देशन में छात्राओं ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन के प्रेरक प्रसंग, कविता एवं जीवन वृत पर प्रकाश डाला, उनके सिद्धान्तों को वर्तमान परिपेक्ष्य में प्रासंगिक बताते हुए छात्रा सुरभि ने भाषण दिया। छात्रा सुरभि एवं दिव्या सैनी ने सांस्कृतिक प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगितायें जैसे चित्रकला, भाषण, निबन्ध आदि का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। चित्रकला में प्रथम खुशबू शर्मा, भाषण में खुशी शेखावत, निबन्ध में दिव्या सैनी रही। मध्यान्तर पश्चात विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता करवायी गयी जैसे म्यूजिक्ल में प्रथम स्थान पर मुस्कान मुगल रही। जलेबी प्रतियोगिता में प्रथम फिरदौस बानों रही। कोड़ा भार , खो-खो, रस्सी कूद, लंगडी टांग, दौड आदि प्रतियोगिताओं में उत्साह पूर्वक छात्राओं ने प्रदर्शन किया। मोहन लाल रैवाड़ ने प्रश्नोत्तरी करवायी जिसमें प्रिया शर्मा प्रथम रही। व्याख्याता शारदा चौधरी एवं शान्ता गौड ने प्रेरणादायक प्रसंग सुनाये। प्रधानाचार्य विनीता शर्मा ने नेहरूजी की वर्तमान समय में प्रासंगिकता बताते हुए सबल, सुरक्षित एवं मेघावी बालिका बनने के लिए प्रेरित किया। मंच संचालन प्रभारी भंवरी बाजिया ने किया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय स्टॉफ द्वारा समस्त छात्राओं को खीर जलेबी खिलायी गई।
बाल दिवस एवं बालिका सप्ताह का आयोजन