बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिताएं हार व जीत को स्वीकार करने का अवसर देती हैः जिला कलेक्टर : बाल अधिकार सप्ताह का हुआ समापन
सीकर 20 नवम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने कहा कि हम सभी ऎसे समाज की नींव रखें जिसमें बच्चे सभ्य समाज का निर्माण करें। जिला कलेक्टर बुधवार को भादवासी में जिला बाल संरक्षण ईकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग द्वारा 14 से 20 नवम्बर तक आयोजित बाल अधिकारिता सप्ताह के समापन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि बाल सप्ताह के दौरान शिक्षा विभाग द्वारा जिले की स्कूलों में विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं, निबंध लेखन, चित्रकला, वाद विवाद, रंगोली, बाल अधिकारिता विभाग द्वारा बाल सरंक्षण अधिनियम की जानकारी, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पण्डित जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर उनकी राजस्थान यात्रा से संंबंधित प्रदर्शनी का सूचना केन्द्र में आयोजन किया गया। उन्होंने उपस्थित जनों को बच्चों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का अवसर देते हुए बच्चों को सभी दिशाओं में जाने का प्रयास करने का आव्हान किया। उन्होंने आमजन से कहा कि वे बच्चों को सुसंस्कार देवें। जिला कलेक्टर ने बच्चों का सर्वांगीण विकास करने की बात पर बल दिया।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.पी. बुनकर ने कार्यक्रम में कहा कि बाल अधिकार सप्ताह के दौरान बच्चों को उनके अधिकारों, कत्र्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने बच्चों को पढ़-लिखकर उच्च पदों पर जाकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करने को कहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि माता-पिता अपने व्यस्तम समय में से समय निकाल कर अपने बच्चों को श्रेष्ठ संस्कार प्रदान करें जिससे वे समाज की मुख्य धारा से जुड़़ सके । उन्होंने कस्तूरबा सेवा संस्थान के बारे में कहा कि यहां पर अनाथ बच्चों की घर की तरह परवरिश की जाती है तथा संस्थान ''मैं एक मेरे अनेक'' के घ्येय पर काम कर रही है। समारोह में चम्मच दौड, रस्सी कूद, म्यूजीकल चैयर, सौ मीटर की दौड़, गायन, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों ने सम्मानित किया। परमार्थ सेवा संस्थान, कस्तूरबा सेवा संस्थान, दशरथ मनोविकास संस्थान के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां बाल अधिकारिता दी। अधिकारिता सहायक निदेशक प्रियंका पारीक ने सप्ताह के दौरान की गई गतिविधियों का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का संचालन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक अशोक बैरवा ने किया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति अध्यक्ष रतन लाल शर्मा, सदस्य सम्पति मिश्रा, नूर मोहम्म्द पठान, गजेन्द्र सिंह चारण, पीआरओ पूरणमल, सहायक निदेशक लोक सेवायें राकेश लाटा, मनुस्मृति संस्थान से दुर्गा रणवां, अभिलाषा रणवां, कस्तूरबा सेवा संस्थान की अध्यक्ष सुमित्रा शर्मा सहित संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।