सीकर, 14 नवम्बर ः उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि नगर निकाय आम चुनाव 2019 के पर्यवेक्षण के लिए बाबूलाल मीणा, आई.ए.एस. को जिले में राज्य निर्वाचन आयोग राजस्थान, जयपुर ने पर्यवेक्षक नियुक्त किया है जो चुनाव अवधि में सर्किट हाउस, सीकर के कमरा नं. 9 में ठहरे हुए है। किसी भी राजनैतिक पार्टी, पार्षद प्रत्याशी एवं आम जनता को किसी प्रकार की शिकायत हो तो वह सर्किट हाउस में व्यक्तिशः उपस्थित होकर लिखित में शिकायत प्रस्तुत कर सकते है अथवा दूरभाष पर अपनी शिकायत से पर्यवेक्षक को अवगत करा सकते है। पर्यवेक्षक से दूरभाष नम्बर 01572-245850 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
बाबूलाल मीणा निकाय चुनाव के पर्यवेक्षक नियुक्त