सीकर 2 नवम्बर। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक डी.के शर्मा ने बताया कि पंचायत समिति स्तरीय औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर का आयोजन 7 नवम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे से सायं 4 बजे तक ग्राम पंचायत कांवट में किया जायेगा। उन्होंने बताया कि शिविर में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना की जानकारी दी जावेगी। शिविर के दौरान क्षेत्र के आस-पास के हस्तशिल्पी, दस्तकारों के पूर्व में जारी हुए आर्टीजन कार्ड की जगह नये आर्टीजन कार्ड बनाने के लिए डाटासीट तैयार करवायी जायेगी ताकि दस्तकारों को बैंकों से लाभान्वित करवाया जा सके।
शिविर में हस्तशिल्पी दो फोटो राशन कार्ड की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति एवं आधार कार्ड की प्रति अवश्य साथ में लावें । शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के आवेदन पत्र तैयार करवाये जायेंगे तथा उद्योग आधार मेमोरण्डम संबंधी जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी साथ ही विभाग की अन्य योजनाओं की जानकारी प्रदान की जावेगी।