औचक निरीक्षण के दौरान दांतारामगढ़ में 19 कार्यालयों में 218 कार्मिकों में से 73 कार्मिक अनुपस्थित मिलें
अनुपस्थित कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी
सीकर 21 नवम्बर। प्रशासनिक सुधार विभाग जयपुर के निर्देशों की पालना में जिला कलेक्टर द्वारा गठित दल द्वारा दांतारामगढ एवं दांता के राजकीय कार्यालयों का गुरूवार को प्रातः 9.50 से 11 बजे तक औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम में सहायक निदेशक लोक सेवाएं राकेश कुमार लाटा, उपखण्ड अधिकारी दांतारामगढ अशोक कुमार रणवां तहसीलदार दांतारामगढ गम्भीर सिंह एवं सूचना सहायक राजेश कुमार शर्मा शामिल रहे। औचक निरीक्षण के दौरान 19 कार्यालयों में 218 कार्मिकों में से 73 कार्मिक अनुपस्थित रहें। सबसे अधिक अनुपस्थित पंचायत समिति दांतारामगढ के 37 कार्मिकों में से 28 कार्मिक, नरेगा पंचायत समिति के 14 में से 13 कार्मिक अनुपरिथत, सहायक अभियन्ता एवीवीएनएल में 18 में से 09 कार्मिक एवं मुख्य व्लॉक शिक्षा अधिकारी दांतारामगढ के 18 में से 04 कार्मिक अनुपरिथत पाये गये। अनुपरिथत कार्मिकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए सम्बन्धित कार्यालयाध्यक्ष एवं उनके विभागाध्यक्षों को लिखा गया है और कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किये गये है।