आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मनाया बाल दिवस
सीकर 14 नवम्बर। महिला एवं बाल विकास विभाग सीकर द्वारा सीकर शहर के वार्ड संख्या एक में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र कोड़ संख्या एक पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की 130 वीं जयंती के अवसर पर बाल दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग राजेन्द्र सिंह घोसल्या ने बताया कि आज बाल दिवस के अवसर पर जिले के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गरम पूरक पोषाहार में बच्चों को हलवा खिलाया गया। इस अवसर पर एक बच्चे मोहम्मद आदिल का केक काटकर जन्म दिवस भी मनाया गया। अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को उपनिदेशक घोसल्या ने च्डडटल् योजना के बारे में समझाया, जिसके तहत तीन किश्तों में प्रथम प्रसव पर 5000 रू की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस अवसर पर उपनिदेशक कार्यालय के जिला समन्वयक पोषण अभियान नरेन्द्र सिंह, भंवर लाल, पूर्व प्राथमिक अध्यापक ओम प्रकाश सैनी, महिला पर्यवेक्षक उम्मेद कंवर, कार्यकत्र्ता अनिता सैनी सहित सैकडों बच्चे एवं महिलाएं उपस्थित थी।