सीकर 15 नवम्बर। बाल अधिकारिता विभाग सीकर द्वारा आयोजित बाल सप्ताह कार्यक्रम के अन्तर्गत शुक्रवार को राधाकृष्ण मारू रा.उ.मा.विद्यालय सीकर में चाइल्ड राईट्स क्लब की बैठक हुई । बैठक में सहायक निदेशक प्रियंका पारीक ने बच्चों के अधिकारों के प्रति सजगता के संदर्भ में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. रतन लाल मिश्रा, गार्गी शर्मा, राजेन्द्र सिंह चारण, गिरवर सिंह, दुर्गा देवी व प्रधानाचार्य विनिता शर्मा उपस्थित रहें। साथ ही विभाग के राजकीय व गैर राजकीय बाल देख रेख संस्थानों में चल रहे बाल अधिकार सप्ताह के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये। गौरतलब है कि बाल अधिकारिता विभाग राजस्थान द्वारा बाल अधिकार सप्ताह 14 से 20 नवम्बर 2019 तक मनाया जा रहा है।