सीकर 20 नवम्बर। कृषि उपज मण्डी समिति के सचिव देवेन्द्र सिंह बारहठ ने बताया कि मण्डी क्षेतर्् सीकर में बिना अनुज्ञापतर््धारी व्यापार करने वाले व्यापारियों, व्यक्तियों तथा मण्डी शुल्क अपवंचन करने वाली फर्मों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए माह अप्रेल 2019 से अक्टूबर 2019 तक कुल 29 निरीक्षण किये गये। इन निरीक्षणों में कुल अपवंचित मण्डी शुल्क राशि 2 लाख 44 हजार 436 रूपये का अपवंचन पकड कर संबंधित से राशि की वसूली की गई।
29 निरीक्षणों में अपवंचित मण्डी शुल्क राशि 2 लाख 44 हजार 436 रूपये की वसूली