सीकर 18 नवम्बर। अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला नोड़ल अधिकारी (लाईटस) जयप्रकाश ने बताया कि लाईट्स वेबसाईट की मासिक समीक्षा बैठक 25 नवम्बर (सोमवार)को सायं 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य सरकार के विरूद्ध निर्णीत प्रकरणों की पालना (1वर्ष से अधिक) से शेष प्रकरण, लाईट्स सॉफ्टवेयर में जवाबदावा पेश करने से शेष न्यायिक प्रकरणों की संख्या (3 माह से 1 वर्ष से अधिक),10 से 20 वर्ष व 20 वर्ष से अधिक लम्बित प्रकरणों की समीक्षा, लाईट्स सॉफ्टवेयर में न्यायिक प्रकरणों के दस्तावेज अपलोड करना, लाईट्स सॉफ्टवेयर में मासिक सूचना इन्द्राज से संबंधित बिन्दुआें पर चर्चा की जायेगी। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारी (लाईट्स) को निर्देशित किया है कि संबंधित बिन्दुओं की पालना, समीक्षा कर सम्पूर्ण रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
लाईट्स वेबसाईट से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक 25 नवम्बर को