शेरगढ़ क्षेत्र के युवाओं ने चाबा स्थित कारगिल शहीद दमाराम जाखड़ स्मारक पर रविवार शाम को दीपक से रंगोली के रूप में...

शेरगढ़ क्षेत्र के युवाओं ने चाबा स्थित कारगिल शहीद दमाराम जाखड़ स्मारक पर रविवार शाम को दीपक से रंगोली के रूप में देश का मानचित्र बनाकर देश के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वीरांगना हपियो देवी, पुत्री रामू कुमारी व पुत्र केशाराम जाखड़ की मौजूदगी में शहीद पुत्र केशाराम जाखड़ का जन्मदिन भी मनाया। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता भंवर सोऊ, राणाराम जाखड़, रमेश जाखड़, सुमेर, हुकमाराम, राणाराम सोऊ, स्वरूप जाखड़ व उदाराम साेऊ भी मौजूद थे। वहीं तेना गांव में शहीद भैरूसिंह गौड़ के स्मारक पर भी दीपक लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान शहीद के चचेरे भाई भैरूसिंह गौड़, शहीद के पुत्र प्रवीणसिंह, भवानीसिंह, समाजसेवी नरपतसिंह राजपुरोहित, पुष्पेंद्र सोनी, कपिल सोनी, भैरूसिंह खीची व नीतेश सोनी अादि ने शहीद स्मारक पर दीपक जलाकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। अमर शहीद वेलफेयर संस्था राजस्थान की अाेर से फलोदी रोड सर्किल स्थित शहीद स्मारक पर भी शहीदों के नाम से दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान महेंद्रसिंह, रघुनाथसिंह, राजेंद्रसिंह फाैजी, सरपंच साैभागसिंह, रामसिंह बाबूजी, कंवरसिंह, भोमसिंह फौजी, पर्वतसिंह भूंगरा, सुरेंद्रसिंह तेना, जालमसिंह, मांगूसिंह, सवाईसिंह, भवानीसिंह, कंवरसिंह, भींवसिंह, छैलूसिंह ऊदट, कैलाश राव बेलवा अादि मौजूद थे।

बिलाड़ा आंचलिक | भावी में दीपावली पर्व पर प्रदूषण के कारण पटाखे न जलाने का संकल्प लिया व साथ ही दीपावली पर्व पर जाटावास लांबा रोड स्थित भोमियाजी केरा में 101 मिट्टी के दीपकों को जलाकर भावी गांव के शहीदों को याद किया। इससे पूर्व गांव में जाटावास व सीरवीबास के नवयुवकों द्वारा एक बैठक कर दीपावली पर्व को प्रदूषण मुक्त बनाने का संकल्प लिया। इसके बाद यहां लांबा रोड स्थित भोमियाजी केरा में चल रही रात्रिकालीन वॉलीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता के मैदान में 101 मिट्टी के दीपक जलाकर गांव के शहीद कानाराम भाणु, शहीद मोतीलाल सहित अन्य शहीदों को याद किया। इस दाैरान सरपंच पूनाराम, फौजी मनोहर सोहू, फौजी दिलीप ढाका, गणपत मेघवाल, मनोहर सारण, अशोक, जितेंद्र, धर्मेंद्र सोहू, छात्र नेता सुनील साेऊ आदि मौजूद थे।

घंटियाली| भींयासर में शहीद गणपतराम पूनिया स्मारक पर युवाओं ने 101 दीप जलाए। इस दौरान समाजसेवी हेतराम ईशरवाल, घनश्याम छीपा, प्रमोद सारण, ज्ञानपाल विश्नोई, राधाकिशन डारा आदि मौजूद थे। वहीं घंटियाली में हिंदू मंडल द्वारा दीपावली स्नेह मिलन पर सोमवार रात्रि जागरण का आयोजन किया।

मादलिया| कस्बे में शहीदे आजम भगतसिंह शिक्षा व खेल विकास सेवा समिति के तत्वावधान में युवाओं व ग्रामीणों ने वीर तेजा मंदिर प्रांगण में शहीदों की शहादत पर दीपक प्रज्वलित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही हरियाढाणा के मुख्य बस स्टैंड पर भी युवाओं व ग्रामीणों ने शहीदों की शहादत को नमन करते हुए दीपक जलाया। इस दौरान दीपों की रंगोली से देश का मानचित्र बनाकर शहीदों को याद कर सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि दी। इस दाैरान फौजी रामेश्वर सिलगवा, पिंटू खदाव, दलपत फौजी, सरपंच रणवीरसिंह राठौड़, उद्योगपति दलपतसिंह चौधरी, किसान कांग्रेस कमेटी के जिला देहात अध्यक्ष हनुमान खोजा, युवा कांग्रेस के पाली लोकसभा के सचिव सुनील दाधीच, मंडल सदस्य गंगाराम लालर अादि माैजूद थे।

सामराऊ | सामराऊ, सारण नगर, भीमसागर, भेड़, भाकरी व एकलखोरी में दीपावली उत्साह, श्रद्धा व उल्लास से मनार्इ। दिवाली देश के वीर शहीदों के नाम रही व प्राय: हर गांव में एक दीप शहीद के नाम लोगों ने समर्पित किया। बच्चे, बूढ़े, युवाओं ने शहीदों को नमन कर दीप जलाए। ग्रामीणों ने गांव में शहीद स्मारकों पर जाकर शहीद के नाम दीप प्रज्वलित किए।