लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, पुलिस वाहन से हुई टक्कर

मंगलवार को दिन में कोटा के रावतभाटा के पास लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि ओम बिड़ला चारभुजानाथ मंदिर जा रहे थे। इस दौरान पुलिस के वाहन से उनकी कार की टक्कर हो गई। बता दें कि लोकसभा अध्यक्ष कोटा प्रवास पर हैं।


जानकारी अनुसार, ओम बिड़ला रावतभाटा में एक कार्यक्रम से चारभुजानाथ मंदिर जा रहे थे। इस दौरान बिड़ला की गाड़ी को एस्कॉर्ट कर आगे चल रही डिप्टी की गाड़ी से भिड़ गई। बताया जा रहा है कि डिप्टी की गाड़ी के आगे अचानक गाय आ गई। जिसे बचाने के लिए ब्रेक लगाने के कारण ओम बिड़ला की गाड़ी भिड़ गई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने कोटा पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी।