गांव अलीपुरा में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दीपावली पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक पक्ष के दो सदस्य (पति-प|ी) की मौत हो गई। जबकि, दोनों पक्षों से 21 लोग गंभीर रूप से घायल हाे गए,जिन्हें उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय हिंडौन पहुंचाया। इनमें से दोनों पक्षों के 3-3 घायलों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया। इस रक्तरंजित झगडे में जाटव समाज के चोटिल पक्ष 18 में से दो की मौत होने पर 16 तथा माली समाज पक्ष के 5 सदस्य घायल हैं। जमीन विवाद को लेकर गांव अलीपुरा में जाटव व माली समाज के बीच झगड़ा हो गया। खेत पर ही लाठी-भाटा जंग के दौरान फरसा व कुल्हाड़ी जैसे हथियार चले। दोनों पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में जाटव समाज के मेघसिंह (50) की मौत हो गई, जबकि मोहरबाई, पोपसिंह, रामनिवास, विशंभर, भगवानदास, गुड्डो, बुद्धो, अनिता, देवेंद्र, अरुण, सुरेंद्र, मछला, लोकेंद्र, समयसिंह, बबीता, मीरा, राजेंद्र, उर्मिला घायल हो गए। इनमें से मोहरबाई, रामनिवास व पोपसिंह को डॉक्टरों ने गंभीर अवस्था में इलाज के लिए जयपुर रैफर किया। इस दौरान जयपुर ले जाते समय अधेड़ मेघसिंह जाटव की मौत हो गई। जबकि, इसी पक्ष के मृतक की प|ी मोहरबाई जाटव (48) ने भी जयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं दूसरे पक्ष माली समाज के शेरसिंह माली, किशनबाई व रचनादेवी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जयपुर रैफर किया। गांव में हालात खराब होने से दीपावली का पर्व भी नहीं मनाया गया।
बसपा ने मांगी मृतक आश्रितों के लिए सहायता
हिंडाैन सिटी में जमीनी विवाद के बाद एक परिवार पर हुए हमले अाैर दंपत्ति की हत्या के मामले में बसपा के प्रदेशाध्यक्ष सुमरत सिंह ने राज्यपाल अाैर राज्य सरकार काे ज्ञापन दिया। सिंह ने मृतक अाश्रिताें काे मुअावजा व सरकारी नाैकरी की मांग रखी है। सुमरत िसंह ने कहा कि दंबगाें ने एक दलित परिवार पर हमला करके दंपत्ती की हत्या की है। इस हमले में घायल एसएमस अस्पताल जयपुर में भर्ती है । इस हमले में एक दंपत्ति की मृत्यु हुई है। पति ने हिंडाैन में दम ताेड़ा है जबकि महिला ने एसएमस अस्तपाल में दम ताेड़ा है। महिला का शव एसएमएस के मुर्दाघर में रखवाया गया है। घटना दीपावली की है अाैर तीन दिन गुजरने के बाद भी हत्या के अाराेपी पुलिस की पहुंच से दूर है। राज्य सरकार इस मामले में जब तक कार्रवाई नहीं कराएगी, तब तक महिला का शव परिजन स्वीकार नहीं करेंगे।
हिंडौन | मृतक मेघसिंह जाटव। प|ी मोहरबाई ने भी तोड़ा दम।
पटाखे छोड़ रहे युवक पर हमला, गोली सीने के पार, हमलावर गली में घुसे, पकड़े गए
सिकराय/मानपुर | छोटा बाजार में पुलिस चौकी से महज 100 मीटर दूर गोवर्धन पूजा के बाद घर के बाहर पटाखे चला रहे एक युवक बाइक सवार दो रिश्तेदारों ने फायर कर हत्या कर दी। गोली मृतक के सीने से आरपार निकल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने देशी कट्टा-बाइक-हैलमेट व दस्ताने बरामद किए। रात करीब साढ़े 9 बजे छोटा बाजार में दिलीप कंड़ेरा (19) घर के बाहर पटाखे चला रहा था। इसी दौरान बाइक से आए दो लोगों ने उसे बातों में लगाकर शॉल में छिपाकर लाए देशी कट्टे से फायर कर दिया।
एएसपी अनिल सिंह चौहान ने बताया कि मृतक दिलीप की मां और आरोपी विजय कंडेरा की बहिन रिश्ते में जेठानी और देवरानी हैं। मृतक दिलीप की मां-बाप के बीच कलह के कारण दिलीप की मां सवाईमाधोपुर अपनी ससराुल छोड़कर सिकराय में कई सालों से रहने लगी। सवाईमाधोपुर में करीब एक-डेढ़ माह पहले आरोपी विजय कंडेरा निवासी बलदेवगढ़ के जीजा की मौत हो गई। विजय का मानना रहा कि दीलिप ने उसके जीजा पर जादू-टोना करवाकर मरवाकर मेरी बहिन का घर बर्रबाद कर दिया। इसी अंधविश्वास को लेकर उसने दिलीप से बदला लेने का प्लान तैयार किया। आरोपी विजय दौसा अपने भांजे राहुल को लेकर बाइक से सिकराय पहुंचा और दिलीप की गोली मारकर हत्या कर दी।
पैरों में पटाखे छोड़ने की रिपोर्ट कराई तो भांजों ने मामा को गोली मारी, मौत
दांतारामगढ़ | गाेवर्धन पूजा के दिन सोमवार को आपसी विवाद में बहन के बेटों ने शिक्षक मामा के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों परिवारों के बीच कई दिनों से आपसी विवाद चल रहा था। घटना के बाद मंगलवार को परिजनाें ने शव लेने से मना कर िदया अाैर पीड़ित परिवार के एक सदस्य काे सरकारी नाैकरी अाैर मुआवजे की मांग करने लगे। माैके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियाें के आश्वासन पर माने। पुलिस ने बताया कि बुबाना गांव में दीपावली के दिन एक परिवार के बीच पटाखा छाेड़ने की बात काे लेकर कहासुनी हाे गई थी। इस पर एक पक्ष ने मारपीट कर दी ताे दूसरे दिन स्कॉर्पियो में आए सात-आठ लोगों ने घर में घुसकर अध्यापक कवराज िसंह पर फायर कर िदया। गोली उसके सिर व अांख के पास लगने पर माैके पर ही उसने दम ताेड़ िदया। घटना के बाद अाराेपी माैके से फरार हाे गए।
गांव अलीपुरा में पुराने जमीनी विवाद को लेकर दीपावली पर दो पक्षों में खूनी...