“वर्ष एक फैसले अनेक“ प्रदर्शनी का उद्घाटन आज : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा करेंगे उद्घाटन

राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पर “वर्ष एक फैसले अनेक“ प्रदर्शनी का उद्घाटन आज : चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा करेंगे उद्घाटन


20 से 22 दिसम्बर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम : झलकेगी एक वर्ष की विकास यात्रा


सीकर 19 दिसम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर 20 दिसम्बर को जिला सूचना केन्द्र (कलेक्ट्रेट परिसर) में तीन दिवसीय जिला स्तरीय “वर्ष एक, फैसले अनेक“ प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा दोपहर 2 बजे करेंगे। प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा गत एक वर्ष में जनहित में लिए गए फैसलों एवं विकास कार्यों पर राजस्थान एवं सीकर जिले के विकास कार्यों को फ्लेक्स के माध्यम से  प्रदर्शित किया गया है। इस मौके पर राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान सीकर जिले में कराए गए विकास कार्यों एवं जिले की संस्कृति, भौगोलिक स्थिति व विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित उपलब्धियों को लेकर तैयार जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा करेंगे।  इसके बाद अपरान्ह तीन बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी मंत्री राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के संबंध में पत्रकार वार्ता करेंगे।


रन फॉर निरोगी राजस्थान रैली का आयोजन  ः जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव ने बताया कि राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला स्तरीय “रन फॉर निरोगी राजस्थान“ रैली का आयोजन शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे से 8.30 बजे तक श्री कल्याण राजकीय अस्पताल सीकर से शुरू होकर बजरंग कांटा तक किया जायेगा। “रन फॉर निरोगी राजस्थान“ में समस्त अधिकारी, कर्मचारी शामिल होकर निरोगी राजस्थान जागरूकता आमजन में संदेश देने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।


     उन्होंने निर्देशित किया कि 21 दिसम्बर को ब्लॉक स्तर पर निरोगी राजस्थान प्रभात फेरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला तथा 22 दिसम्बर को ग्राम पंचायत स्तर पर निरोगी राजस्थान प्रभात फेरी, निरोगी राजस्थान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उप केन्द्र पर आयोजित करवाया जाना सुनिश्चत करें।


अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि 20 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे चिकित्सा  एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा प्रभारी मंत्री डॉ. रघु शर्मा 3 दिवसीय जिला स्तरीय प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला सूचना केन्द्र  पर करेंगे व जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन तथा सायं 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। उन्होंने  निर्देश दिये कि प्रदर्शनी स्थल पर महिला एवं बाल विकास, महिला अधिकारिता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, कृषि, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, जिला परिषद, आरएसएलड़ीसी, सूचना एवं प्रौद्योगिकी,विद्युत विभाग की स्टॉलें लगाकर विभागीय योजनाओं, राज्य सरकार के महत्वपूर्ण नितिगत निर्णयों, नवीन नितियों से संबंधित जानकारियों के  पम्पलेट्स वितरण करवायें।