सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें : जयप्रकाश

सीकर 23 दिसम्बर।  अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों, विकास अधिकारियों, तहसीलदारों, नगर पालिकाओं के अधिशाषी अधिकारियों को निर्देर्शित किया है कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल आरसीएमएस पर दर्ज लम्बित प्रकरणों का  त्वरित निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड करवाकर रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें।


 एडीएम जयप्रकाश सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में वीडियों कॉन्फ्रेंस में आयोजित समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने निर्देश दिए की परिवादी ग्यारसी देवी लिसाड़िया, नाहर सिंह कल्याणपुरा (थोई) अब्दुल सैयद वार्ड नं. 4 रामगढ़ शेखावाटी जगदीश नारायण तिवाड़ी खण्डेला, शिशपाल सिंह शिवसिंहपुरा, लादूराम बधाला की ढ़ाणी के लम्बित प्रकरणों में जांच कर निस्तारण करवाते हुए परिवादी को राहत प्रदान करें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में पेंशनरों का शत प्रतिशत सत्यापन करना सुनिश्चित करते हुए पालनहार योजना में 1323 लम्बित प्रकरणों का निपटारा करने के निर्देश दिये।


    उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी  श्री कल्याण अस्पताल को निर्देश दिए कि अस्पताल में दवा केन्द्रों पर सूचीबद्ध दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए रसद विभाग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में प्राप्त परिवेदनाओं का निस्तारण करने के साथ ही समस्त उपखण्ड अधिकारी, उपखण्ड मुख्यालयों पर रात्रि चौपाल, जनसुनवाई कार्यक्रमों की एक अप्रेल 2019 से अब तक की इकजाई रिपोर्ट मुख्य आयोजना अधिकारी को भिजवाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की 5 दिसम्बर को वीड़ियों कॉन्फ्रेंस में दिए गए निर्देशों की समस्त विभाग अनुपालना रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करावें। वीड़ियों कॉन्फ्रेंस में उपखण्ड अधिकारी सीकर गरिमा लाटा, धोद राजपाल यादव, फतेहपुर शीलावती मीणा, सीपीओ अरविन्द सामोर, सहायक निदेशक लोक सेवायें राकेश लाटा, पीआरओ पूरण मल, एसीपी मनीष माटोलिया, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना ने हिस्सा लिया।


Popular posts