रींगस में विधिक सेवा शिविर का आयोजन रविवार को

रींगस में विधिक सेवा शिविर का आयोजन रविवार को : विभिन्न योजनाओं में किये जायेगा लोगों को लाभान्वित


सीकर 21 दिसम्बर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के तत्वावधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीकर द्वारा 22 दिसम्बर 2019 को बांदीकुई धर्मशाला रींगस में प्रातः 10 बजे विधिक सेवा 6िाविर का आयोजन किया जायेगा। 6िाविर में विभिन्न विभागों द्वारा भिन्न योजनाओं के अन्तर्गत पातर्् व्यक्तियों को लाभ वितरित किये जायेंगे।