नागरिकता संशोधन विधेयक राज्य में लागू करवाने के लिए आज राज्यपाल को देगी ज्ञापन भाजपा
जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जाएंगे जयपुर
सीकर, 19 दिसंबर। भारत सरकार के ऐतिहासिक फैसले नागरिकता संशोधन विधेयक में संशोधन को राजस्थान में लागू करने के लिए शुक्रवार को भाजपा राज्यपाल को ज्ञापन देगी। प्रदेशाध्यक्ष श्री सतीश पूनियां के नेतृत्व में कार्यकर्ता 20 दिसंबर को सुबह 11 बजे शहीद स्मारक, गर्वमेंट हॉस्टल, जयपुर से पैदल मार्च करते हुए रैली के रूप में सिविल लाईंस फाटक पर सभा एवं प्रदर्शन कर राज्यपाल को राजस्थान में ये विधेयक लागू करने के लिए ज्ञापन देंगे।
जिला महामंत्री भंवर प्रकाश शर्मा ने बताया कि जयपुर में शुक्रवार को होने वाले इस कार्यक्रम में जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता सुबह ही जयपुर प्रस्थान करेंगे और वहां सभा व प्रदर्शन में भाग लेंगे। जिले की सभी आठों विधानसभाओं के कार्यकर्ता जयपुर प्रस्थान करेंगे। गौरतलब है कि केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने ऐतिहासिक फैसला करके वर्षों से विस्थापित लोग जो शरणार्थियों की तरह पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान से आकर भारत के अलग-अलग राज्यों में रह रहे हैं उन नागरिकों को नागरिकता संशोधन विधेयक में संशोधन करके उपरोक्त सभी शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देकर ऐतिहासिक कार्य किया है।