सीकर 19 दिसम्बर। खण्डेला एस.डी.एम रणजीत सिंह ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं के आगामी आम निर्वाचन के प्रयोजनार्थ एस.डी.एम. खण्डेला द्वारा पंचायत समिति खण्डेला के ग्राम पंचायत के अध्यक्ष (सरपंच) एवं वार्ड पंचों के आरक्षण का निर्धारण (अजा.अजजा, अपिव एवं महिलाओं के लिए) किया जाना है इसके लिए ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग राजस्थान जयपुर के अनुसार सरपंचों तथा वार्ड पंचों के आरक्षण निर्धारण के लिए लॉटरी निकालने के लिए आरक्षण कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि 20 दिसम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे में सरंपच (समस्त ग्राम पंचायतों के लिए) व प्रातः 11.30 बजे पंच (समस्त ग्राम पंचायतों के लिए) पंचायत समिति खण्डेला का सभागार में आयोजित होगी।
खण्डेला पंचायत समिति के सरपंचों व वार्डपंचों की लॉटरी आज