सीकर 19 दिसम्बर। गौरव सेनानी कल्याण संस्थान कोलीड़ा की ओर से गौरव सैनानी यात्रा शुक्रवार को रा.उ.मा.वि.कोलीड़ा पहुंचने पर प्रधानाचार्य ओम प्रकाश बाटड़, नाथूलाल जांगिड़ , गौरव सेनानी भंवर सिंह निठारवाल एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया। इस यात्रा का प्रतिनिधित्व कैप्टीन रामलाल मील संरक्षक शिवपाल सिंह, भोलाराम , अशोक मील, नौरंग लाल जांगीड़, टीकूराम हवलदार, ओमप्रकाश सैन, रामधन , अर्जुन सिंह, शिव कुमार जांगिड़ कर रहे है। यात्रा द्वारा केशर नगर, घटेल नगर, कृष्ण नगर एवं कोलीड़ा के घर-घर सम्पर्क करेंगे,जिसमें सैनिकों की समस्या सुनेंगे तथा बच्चों में देश भक्ति की अलख जगायेंगे॥ इस अवसर पर फुटबॉल राष्ट्रीय खिलाड़ी पंकज का स्वागत हाथ में तिरंगा देकर किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शा. शिक्षक सुमेर सिंह ख्यालिया ने किया।
गौरव सेनानी यात्रा