सीकर 21 दिसम्बर। जिला कलेक्टर यज्ञ मितर्् सिंहदेव नेे आदेश जारी कर जिले में विभिन्न दुर्घटनाओं में मृतकों के आश्रितों को मुख्यमंतर््ी सहायता कोष से आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है। आदेशानुसार सीकर तहसील के घडेलनगर के कोलिड़ा के राके6ा कुमार जाट, वार्ड नम्बर 23 के मोनू मोयल, धोकर के सुरेश कुमार बलाई, नीमकाथाना तहसील के रतन लाल सैनी, खण्डेला तहसील के फतेहपुर भोमियान के बजरंग लाल खाती, वार्ड नम्बर 9 के गोरिया तहसील के गुमान सिंह, विजयपुरा के जगदेव सिंह जाट, धोद तहसील के जेरठी के जयसिंह राजपूत, कदमा का बास के युवराज कुमार जाट, भागचंद जाट, कवंरपुरा की संतोष देवी जाट को (सभी मृतकों) के आश्रितों को एक-एक लाख रूपये तथा गंभीर घायल नीमकाथाना तहसील के निमोद के 6िावलाल वर्मा, धोद तहसील के सिंगरावट के नाथुराम बलाई को 20-20 हजार रूपये तथा घायल खण्डेला के कोटड़ी के लुहारवास के रंगलाल बंजारा को 2 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि मंजूर की है।